Call Us:

+91-11-22414049, 22453724

Email Us:

info@wowindia.info

Blog: Report on International Women’s Day Celebration

  • home
  • blog
  • Report on International Women’s Day Celebration

Report on International Women’s Day Celebration

Report on International Women’s Day Celebrations
By WOW India

WOW India द्वारा 9 मार्च को पटपड़गंज स्थित IPEX भवन में महारानी अहिल्याबाई होल्कर अवार्ड्स और संस्था के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम के साथ International Women’s Day Celebrate किया गया ।

कार्यक्रम का आरम्भ डा अम्बुजा शर्मा द्वारा प्रस्तुत श्री गणेश वन्दना से हुआ । उसके बाद संस्था की Secretary General डा पूर्णिमा शर्मा ने पूरे साल के कार्यक्रमों का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए महिलाओं से अपील की कि अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें । और फिर शुरू हुआ रंगारंग कार्यक्रमों का सिलसिला – जिसमें श्रीमती विमलेश अग्रवाल जी द्वारा प्रस्तुत “चना जोर गरम” को विशेष रूप से सराहा गया ।

इस अवसर पर हर वर्ष चार क्षेत्रों में संस्था के सदस्यों को Excellence और Appreciation अवार्ड्स भेंट किए जाते हैं – ये चार क्षेत्र हैं – समाज सेवा, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा तथा संगीत और कला । रंगारंग कार्यक्रम के बाद इस वर्ष क्रमशः डा आभा शर्मा को Medical के क्षेत्र में, श्रीमती वाणी अरोड़ा को समाज सेवा के क्षेत्र में तथा डा आशा अस्थाना को शिक्षा के क्षेत्र में ये अवार्ड्स भेंट किए गए । डा आभा शर्मा को DGF और WOW India की ओर से इस वर्ष का Woman of the year Award भी भेंट किया गया । इन सभी को स्मृति चिन्ह भेंट करनेके साथ ही इनकी उपलब्धियों के विषय में Citation भी पढ़े गए, जिनमें डा आभा शर्मा के लिए डा रूबी ने, आशा अस्थाना जी के लिए अनुभा पाण्डेय ने तथा वीणा अरोड़ा जी के लिए डा प्रिया कपूर ने citation read किया ।

Appreciation awards संगीत और कला के क्षेत्र में गुरनीत कौर को, समाज सेवा के क्षेत्र में श्रीमती मधु रुस्तगी को, Medical के क्षेत्र में डा चन्दर लता को तथा शिक्षा के क्षेत्र में श्रीमती ऋतु भार्गव को प्रदान किए गए ।

हर वर्ष ब्रांचेज की Best Volunteer Award तथा WOW India की Best Volunteer Award भी दिया जाता है, इस वर्ष के नाम इस प्रकार हैं :
श्रीमती लीना जैन – WOW India Main Organization
श्रीमती स्वीटी गोयल, योजना विहार
श्रीमती सरिता भूटानी, सूर्य नगर
श्रीमती अलका श्रीवास्तव, IPEX
श्रीमती सवीना गोयल, इंद्रप्रस्थ

हर वर्ष किसी क्षेत्र में अपना नाम स्थापित करने वाली एक Personality को Legendary Award भी दिया जाता है, जो इस वर्ष DGF की ओर से दिया गया Famous voice artist and singer स्वस्ति श्री को । इस सम्मान में भी स्मृति चिह्न के साथ सम्मानित व्यक्ति की उपलब्धियों के सम्बन्ध में citation प्रस्तुत किया जाता है । स्वस्ति श्री का citation डा दीपिका कोहली ने प्रस्तुत किया । इस अवसर पर स्वस्ति श्री ने दर्शकों की फरमाइश पर गला ख़राब होते हुए भी शिन चेन – जिसके लिए इन्होंने अपनी आवाज़ दी है – के डायलॉग और कुछ गीत भी प्रस्तुत किए, साथ ही शीघ्र ही नेटफिल्क्स पर शुरू होने वाले बच्चों के कार्यक्रम जिंगल किड्स के भी कुछ डायलॉग सुनाए – इस एनिमेशन को रशियन से हिन्दी में डब किया गया है जिसके हिन्दी भाषा के गीत और डायलॉग लिखने के साथ ही इस सीरीज में गीत भी गाए हैं अर्बेक चरित्र को अपनी आवाज़ भी दी है ।

श्रीमती बबीता खन्ना और और श्रीमती अपर्णा गोयल विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित रहीं ।

एक सफल कार्यक्रम के लिए संस्था के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई, और भविष्य में इसी प्रकार उत्साहित होकर कार्य करते रहें इसके लिए शुभकामनाएं…

कार्यक्रम का सफलतापूर्ण संचालन संस्था की Cultural Secretary श्रीमती लीना जैन किया । संस्था की Senior Vice President Vice श्रीमती बानू बंसल, President डा रश्मि जैन, Joint Secretary डा रूबी बंसल और डा दीपिका कोहली, treasure डा इन्दु त्यागी, Co-ordinator श्रीमती प्रमिला मलिक और श्रीमती अर्चना गर्ग तथा Governing Body Member डा प्रिया कपूर सहित संस्था के बहुत सारे सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे । श्रीमती बानू बंसल के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ…

सभी सम्मानित सदस्यों और Personality को महारानी अहिल्या बाई होल्कर अवॉर्ड प्राप्त करने के लिए हार्दिक बधाई…

बहुत शीघ्र कार्यक्रम का वीडियो भी अपलोड किया जाएगा |

डॉ पूर्णिमा शर्मा, Secretary General WOW India & Editor of WOW Web