Women’s day celebration report
WOW India की ओर से International Women’s Day के अवसर पर शुक्रवार 7 मार्च को पटपड़गंज स्थित IPEX भवन में दोपहर 1

बजे से अपना वार्षिक कार्यक्रम “महारानी अहिल्याबाई होलकर अवार्ड्स” का सफल आयोजन किया गया । कार्यक्रम लंच के साथ आरम्भ हुआ, और उसके बाद कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में साध्वी उमा देवी ने और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी श्री सुरेश बिन्दल जी ने अपने वक्तव्यों के द्वारा सदस्यों का मार्गदर्शन किया । साथ ही पार्षद श्रीमती बबीता खन्ना, पार्षद श्रीमती अपर्णा गोयल और पार्षद श्रीमती शशि चाँदना को भी सम्मानित किया गया । संस्था की Secretary General डॉ पूर्णिमा शर्मा ने संस्था के द्वारा आयोजित किए गए वर्ष भर के कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी । संस्था की Chairperson डॉ शारदा जैन ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने के विषय में बात की तो President Dr. S. Lakshmi Devi ने महिला दिवस की प्रासंगिकता पर बात की । एक नौ दस बरस के बालक उज्ज्वल गुप्ता ने भी प्रेरणादायक शब्दों से सदस्यों का उत्साहवर्धन किया । इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम आरम्भ हुए । कार्यक्रम क्योंकि महारानी अहिल्याबाई होलकर अवार्ड्स का था, तो सर्वप्रथम डॉ एस लक्ष्मी देवी को Maharani Ahilyabai Holkar Lifetime achievement award से सम्मानित किया गया और इनके लिए संस्था की Joint Secretary डॉ दीपिका कोहली ने Citation पढ़ा । उसके बाद Excellence और Appreciation अवार्ड्स का सिलसिला शुरू हुआ, जिनमें डा मंजु बारिक को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में, इंद्रप्रस्थ ब्रांच की श्रीमती पूनम गुप्ता को Music & Arts के क्षेत्र में, IPEX ब्रांच की श्रीमती पूनम अग्रवाल को शिक्षा के क्षेत्र में तथा सूर्य नगर ब्रांच की श्रीमती मीरा गुप्ता को समाज सेवा के क्षेत्र में Excellence Award से सम्मानित किया गया । डा दीपशिखा गोयल और डा रश्मि नागपाल अरोड़ा को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में, IPEX ब्रांच की श्रीमती शिल्पी गुप्ता तथा योजना विहार ब्रांच की श्रीमती वनिता जैन को समाज सेवा के क्षेत्र में, सूर्य नगर ब्रांच की श्रीमती संगीता गुप्ता को शिक्षा के क्षेत्र में, इंद्रप्रस्थ ब्रांच की श्रीमती हेमा गोयल और सूर्य नगर ब्रांच की श्रीमती अक्षिका मित्तल को Music & Arts के क्षेत्र में Appreciation Award से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर डा पूर्णिमा शर्मा द्वारा लिखे गए कार्यक्रम के Theem song “आया वसन्त” को अपनी सुमधुर आवाज़ में प्रस्तुत करने के लिए जानी मानी गायिका और Voice artist स्वस्ति श्री तथा इस गीत के Recordist editor श्री निहित गुप्ता को Guest of Honour से सम्मानित किया गया । लगभग 20 सदस्यों को WOW India Ambassador Award से सम्मानित किया गया । साथ ही Mr. Ujjwal Gupta को उनकी Motivational speech के लिए और सूर्य नगर ब्रांच की सुश्री सीमा पवार को उनकी Choreography के लिए सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का समापन संस्था की Senior Vice President श्रीमती बानू बंसल के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ । कार्यक्रम का सफलतापूर्ण संचालन संस्था की Cultural Secretary श्रीमती लीना जैन ने किया ।