Call Us:

+91-11-22414049, 22453724

Email Us:

info@wowindia.info

bookmark_borderअनीमिया मुक्त भारत कैम्प सूर्य नगर

अनीमिया मुक्त भारत कैम्प सूर्य नगर

अनीमिया मुक्त भारत की दिशा में आगे बढ़ते हुए WOW India की सूर्य नगर शाखा द्वारा भारत विकास परिषद के सहयोग से 18 अप्रैल को वसुन्धरा ग़ाज़ियाबाद स्थित सेवा भारती विद्यालय में एक चैकअप कैम्प लगाया गया जिसमें 95 बच्चों और बड़ों के हीमोग्लोबिन की नि:शुल्क जाँच की गई | इस जाँच में अधिकाँश बच्चों का हीमोग्लोबिन उचित मात्रा में पाया गया | जिन लोगों का कम रहा उनके लिए WOW India की अनुभा पाण्डेय और अर्चना गर्ग जी ने कुछ खान पान सम्बन्धी सुझाव दिए और रक्ताल्पता दूर करने के लिए उपयुक्त विटामिन्स लेने की सलाह दी |

इस अवसर पर WOW India की Vice President श्रीमती बानू बंसल, सूर्य नगर ब्रांच की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गर्ग, श्रीमती रेखा अस्थाना, श्रीमती कविता भाटिया, श्रीमती अनुभा पाण्डेय, श्रीमती रूबी शोम  सहित WOW India की सूर्य नगर शाखा के भी अनेक सदस्य उपस्थित रहे और कैम्प लगाने में उन्होंने अपना सहयोग प्रदान किया |

हम हर सप्ताह इसी प्रकार के कैम्पस लगा रहे हैं… उनकी पूर्व सूचना आपको दे दी जाएगी ताकि आप भी इन कैम्पस का लाभ उठा सकें…

सादर: डॉ पूर्णिमा शर्मा, Secretary General WOW India

Anemia free India movement
Anemia free India movement

 

Related Images: