Vasant Kavi
आज फिर से खिल उठा मन, लो नवल मधुमास आया
ये सजीला सा मनोहारी नवल मधुमास आया
जी हाँ, पाँच फरवरी को वसन्त पञ्चमी है… ऋतुराज वसन्त के स्वागत हेतु WOW India ने साहित्य मुग्धा दर्पण के साथ मिलकर तीन फरवरी को डिज़िटल प्लेटफ़ॉर्म ज़ूम पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया… जिसमें देश के विभिन्न भागों से लब्ध प्रतिष्ठ कवि और कवयित्रियों ने अपने आकर्षक काव्य पाठ से मंच को गौरवान्वित किया… डॉ मंजु गुप्ता – दिल्ली से, डॉ नीलम वर्मा – दिल्ली से, सुश्री नीलू मेहरा – कोलकाता से, श्री प्राणेन्द्र नाथ मिश्रा जी – कोलकाता से, श्री हिमांशु शेखर जी – पुणे से और श्री नीरज सक्सेना जी – ग़ाज़ियाबाद से – आप सभी के हम हृदय से आभारी हैं कि आप लोगों ने हमारा आमन्त्रण स्वीकार कर अपने व्यस्त समय में से कुछ पल हम सबके साथ व्यतीत किये और कार्यक्रम को सफल बनाकर मंच को गौरवान्वित किया… दोनों संस्थाओं की ओर से आपको “वसन्त कवि” से सम्मानित करते हुए हमें हर्ष का अनुभव हो रहा है…
कार्यक्रम का मनोहर और सफल संचालन किया लीना जैन ने… प्रस्तुत है इसी काव्य सन्ध्या की वीडियो रिकॉर्डिंग… देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें… डॉ पूर्णिमा शर्मा…